मन के बाग़ में बिखरी है भावनाओं की ओस। …………कुछ बूंदें छूकर मैंने भी नम कर ली हैं हथेलियाँ …………और लोग मुझे कवि समझने लगे!

कितना आसान है

कितना आसान है रिश्तों को फ़ना कर देना
ज़रा सी बात को दिल से लगा के रख लेना
ग़ैर लोगों को, रकीबों को तवज्जो देना
शक की तलवार से विश्वास को कर देना हलाल
अपने लहजे को तल्खियों के हवाले करना
अपने मनसूबों में कर लेना सियासत को शुमार
सामने वाले की हर बात ग़लत ठहराना
उस की हर एक तमन्ना को नाजायज़ कहना
उसको बिन बात हर इक बात पे रुसवा करना
उसकी हर बात में खुद्गार्ज़ियों की करना तलाश
उस से रख लेना बिना बोले समझने की उम्मीद
उसके आगे सदा हँसने का दिखावा करना
अपने हर दर्द की वजह उसे समझ लेना
प्यार को अनकही रंजिश की शक्ल दे देना
अपनी झूठी अना की दे के दुहाई हर दम
अपने अहसास के अमृत को ज़हर कर लेना
या कि इक पल में ही अपनों को ग़ैर कर देना.......
कितना मुश्किल है मगर रिश्तों को ज़िंदा रखना

No comments:

Text selection Lock by Hindi Blog Tips
विजेट आपके ब्लॉग पर