एक बादल ने सरे-शाम भिगोई पुरवा
सुबह फूलों से लिपट फूट के रोई पुरवा
उसने ओढ़ा हुआ होगा कोई ग़म का बादल
यूँ ही अलमस्त नहीं होती है कोई पुरवा
हाय ये शहर बहुत रूखा हुआ जाता है
अबके गाँवों ने क्या सरसों नहीं बोई पुरवा
तेरे दामन से क्यों उठती है महक ममता की
छू के आई है क्या अम्मा की रसोई पुरवा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
वाह भई वाह... कविता अच्छी है... आप बधाई स्वीकारें...
वाह भई वाह... कविता अच्छी है... आप बधाई स्वीकारें...
वाह भई वाह... कविता अच्छी है... आप बधाई स्वीकारें...
Post a Comment