मन के बाग़ में बिखरी है भावनाओं की ओस। …………कुछ बूंदें छूकर मैंने भी नम कर ली हैं हथेलियाँ …………और लोग मुझे कवि समझने लगे!

राधिका

छुप-छुप मिलती थी राधिका कन्हैया जी से
हौले-हौले उठ रहे शोर से विवश थी
साँवरे के ढिंग खींच लाती थी जो बार-बार
प्रीत की अनोखी उस डोर से विवश थी
इत होरी की उमंग, उत दुनिया से तंग
फागुन में गोरी चहुँ ओर से विवश थी
लोक-लाज तज भगी चली आई गोकुल में
मनवा में उठती हिलोर से विवश थी

No comments:

Text selection Lock by Hindi Blog Tips
विजेट आपके ब्लॉग पर