मन के बाग़ में बिखरी है भावनाओं की ओस। …………कुछ बूंदें छूकर मैंने भी नम कर ली हैं हथेलियाँ …………और लोग मुझे कवि समझने लगे!

हमारी धरोहर

ओलम्पिक, ऑस्कर
और विज्ञान के बाद
अब हम भ्रष्टाचार में हाथ आजमाएंगे
और अपने देश को
इस क्षेत्र में
नम्बर वन बनाएंगे
भ्रष्टाचार हमारी सांस्कृतिक परम्परा है
हमारे पुरखों की थाती है
मीर ज़ाफ़रों, जयचन्दों और
वीरभद्रों की मेहनत पर कीचड़ उछालते
तुम्हें शर्म नहीं आती है
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट ने
हमारी आत्मा को ठेस पहुंचाई है
भ्रष्ट राष्ट्रों की फेहरिस्त में
हमें सत्तरवें स्थान पर रखकर
हमारे अफ़सरों, ठेकेदारों, राजनेताओं
और पुलिसवालों पर उंगली उठाई है
इस रिपोर्ट को पढ़कर
हमारे देशवासियों की आत्मा जाग गई है
ईमानदारी की चादर में लिपटी निद्रा
भाग गई है
अब जल्दी ही हर ओर
बेईमानी का बोलबाला होगा
हर सफल आदमी का
बैकग्राउंड काला होगा
संसद के आसपास बरसों से लगी
ऊबसूरत मूर्तियां हटाई जाएंगीं
और उनकी जगह
हर्षद मेहता और मोनिंदर पंडेर की
ख़ूबसूरत मूर्तियां लगाई जाएंगीं
बाबा अम्बेडकर अपने संविधान के साथ
विदाई लेंगे
उनकी जगह तेलगी जी
स्वप्रकाशित स्टॅम्प पेपर लिए दिखाई देंगे
महात्मा गांधी के स्थान पर
नटवर लाल का चित्र होगा
वही व्यक्ति महान समझा जाएगा
जिसका काला चरित्र होगा
'सत्यमेव जयते' के आधार पर
अब नहीं खेली जाएगी
सिध्दांतों की चैस
पूरे देश का एक ही सिध्दांत होगा
जिसकी लाठी उसकी भैंस
स्कूली बच्चों को
'जुगाड़' और 'घोटालों' का पाठ पढ़ाया जाएगा
हॉस्पीटलों में मरीज़ों को
ख़ून की जगह
ठर्रा चढ़ाया जाएगा
जाली नोट छापना
कुटीर उद्योग होगा
सच बोलने का प्रयास
एक रोग होगा
लूटपाट, धोखाधड़ी, और
कालाबाज़ारी के आधार पर
नया इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा होगा
हफ्तावसूली जैसे सम्माननीय कार्यों के दम पर
देश का नाम बड़ा होगा
हमें ईमानदार कहने वालों को
हम मुंहतोड़ जवाब देंगे
अब हम भारत के लोग
भारत को
एक भ्रष्टसत्ता सम्पन्न
सम्पूर्ण जुगाड़वादी
लूटतंत्रात्मक
गनराज्य बनाने के लिए
हर संभव प्रयास करेंगे

4 comments:

IshwarKaur said...

very nice aur sabse jada india ke logo aur mantri ji ki sachai es blog par jahlakti hai.

Anonymous said...

bahut teekha hai
matlab suger coated dhatoora

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

आज सभी इस भारत को,

मिट्टी में मिला रहे है।

भ्रष्टाचार-अनैतिकता के,

नूतन गुल खिला रहे हैं।।


सन्त विनोबा और गांधी,

तस्वीरों से झाँक रहे हैं।

उनके वंशज सुरा-सुन्दरी,

गुटका फाँक रहे हैं।।

Anonymous said...

xanax for anxiety order xanax online overnight - xanax effects mind

Text selection Lock by Hindi Blog Tips
विजेट आपके ब्लॉग पर