हाँ, गुज़ारे थे कभी दो-तीन पल
कुछ हसीं, कुछ शोख, कुछ रंगीन पल
हर तरह की वासना से हीन पल
अब कहाँ मिलते हैं वो शालीन पल
भोग, लिप्सा, मोह के संगीन पल
कब, किसे दे पाए हैं तस्कीन पल
आपका आना, ठहरना, लौटना
इक मुक़म्मल हादसा थे तीन पल
साथ हो तुम तो मुझे लगता है ज्यों
हो गए हैं सब मेरे आधीन पल
कँपकँपाते होंठ, ऑंखों में हया
किस तरह भूलेंगे ये रंगीन पल
दिल में रोशन रख उमीदों के 'चिराग़'
छू न पाएंगे तुझे ग़मगीन पल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
chiragh,tum sachmuch chiraahg ho. ek ek sher shandar, jandar.
Post a Comment