मन के बाग़ में बिखरी है भावनाओं की ओस। …………कुछ बूंदें छूकर मैंने भी नम कर ली हैं हथेलियाँ …………और लोग मुझे कवि समझने लगे!

सहारे की तरह

दिल भी है इक ख़ूबसूरत से इदारे की तरह
लोग आते-जाते हैं पानी के धारे की तरह
जब से ये संसार सारा हो गया है आसमां
तब से है इन्सानियत टूटे सितारे की तरह
चल सको तो तुम किसी के बन के उसके संग चलो
वरना इक दिन छूट जाओगे सहारे की तरह
दिल के रिश्तों को फरेबी उँगलियों से मत छुओ
जुड़ नहीं पाते बिखर जाते हैं पारे की तरह
ज़िन्दगी तुम बिन भी यूँ तो ख़ूबसूरत झील थी
तुम मगर इस झील में उतरे शिकारे की तरह
आपका चेहरा भी मीठी ईद-सा ख़ुशरंग है
खिलखिलाहट चांद-तारे के नज़ारे की तरह
एक अरसा साथ रह कर भी पराए ही रहे
वो समन्दर की तरह थे हम कनारे की तरह

No comments:

Text selection Lock by Hindi Blog Tips
विजेट आपके ब्लॉग पर