दिल भी है इक ख़ूबसूरत से इदारे की तरह
लोग आते-जाते हैं पानी के धारे की तरह
जब से ये संसार सारा हो गया है आसमां
तब से है इन्सानियत टूटे सितारे की तरह
चल सको तो तुम किसी के बन के उसके संग चलो
वरना इक दिन छूट जाओगे सहारे की तरह
दिल के रिश्तों को फरेबी उँगलियों से मत छुओ
जुड़ नहीं पाते बिखर जाते हैं पारे की तरह
ज़िन्दगी तुम बिन भी यूँ तो ख़ूबसूरत झील थी
तुम मगर इस झील में उतरे शिकारे की तरह
आपका चेहरा भी मीठी ईद-सा ख़ुशरंग है
खिलखिलाहट चांद-तारे के नज़ारे की तरह
एक अरसा साथ रह कर भी पराए ही रहे
वो समन्दर की तरह थे हम कनारे की तरह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment