एक ही पल में
उभर आए
कई सारे शिक़वे
ढेर सारे ग़िले
और फिर
अगले ही पल
मैंने ख़ुद-ब-ख़ुद
बेकार साबित कर दिया उन्हें
अपने मन की अदालत में
....ऐसा नहीं था
कि सचमुच
बेकार थी मेरी शिक़ायतें
बल्क़ि सच तो यह है
कि मैं
मुहब्बत करता हूँ
तुमसे!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- प्रकाशित कविताएँ: 104
- प्रकाशित प्रतिक्रियाएँ: 116


No comments:
Post a Comment