जेल से जब वरुण गांधी का बयान आया
तो उन्होंने बताया
कि पुलिस का रवैया देख कर
उनका मन
धीरज खो रहा है
जेल में उनके साथ
जानवरों जैसा
बर्ताव हो रहा है!
ये पढ़कर
मेरा चेहरा
टिकट प्राप्त प्रत्याशी की तरह खिल गया
इस बयान के बाद
मेनका जी को
वरुण के समर्थन में
अभियान छेड़ने का
बहाना मिल गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- प्रकाशित कविताएँ: 104
- प्रकाशित प्रतिक्रियाएँ: 116
No comments:
Post a Comment